भाजपा MLA की गांधीगिरी, मांग पूरी ना हाेने पर CM नीतिश काे भेजा अपना पायजामा

Edited By Updated: 28 Oct, 2016 10:14 AM

bihar mla strips half naked to demand construction of road

बिहार के लौरिया में रहने वाले भाजपा एम.एल.ए विनय बिहारी अपनी डिमांड पूरी कराने के लिए गजब की गांधीगिरी पर उतर आए हैं।

पटनाः बिहार के लौरिया में रहने वाले भाजपा एम.एल.ए विनय बिहारी अपनी डिमांड पूरी कराने के लिए गजब की गांधीगिरी पर उतर आए हैं। वे तीन साल से वेस्ट चंपारण जिले के अपने असेंबली एरिया में 44 किमी लंबी सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं, जाे उनके दो अहम इलाकों को जोड़ेगी। लेकिन बिहार सरकार ने अब तक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया है।

3 सालों में कई बार लिखे खत
विनय बिहारी राज्य के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट मिनिस्टर तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इन तीन सालों में कई बार लेटर लिख चुके। बावजूद इसके सड़क नहीं बन सकी। इस अनदेखी के विरोध में 26 अक्टूबर को विनय ने अपने कपड़े उतार दिए और अपना कुर्ता केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेज दिया है और पायजामा राज्य के सीएम नीतीश कुमार को भिजवा दिया। विनय अब हाफ पैंट और बनियान पहनकर ही क्षेत्र में घूम रहे हैं। 

स्टेट हाईवे बनवाने का किया था वादा 
उनका कहना है कि कुर्ता बीजेपी एमएलए का नहीं, बल्कि बीजेपी के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का है। हमारी सड़क का निर्माण कार्य जब शुरू हो जाएगा, तब मैं खुद इसे सम्मानपूर्वक आपसे ले लूंगा। वहीं पायजामा एक विधायक का नहीं, बल्कि सीएम नीतीश कुमार के विकास और सुशासन का है। पायजामा सीएम को उनके किए हुए वायदों की याद दिलाता रहेगा। सीएम ने 26 नवंबर 2013 को डेढ़ लाख लोगों की भीड़ के सामने इस सड़क को स्टेट हाईवे बनवाने का वादा किया था। लेकिन जैसे ही लोकसभा में भाजपा की जीत हुई, नजरिया बदल गया है। विनय बिहारी ने कहा कि कुर्ता और पायजामा तभी पहनूंगा, जब सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!