बिहार के चौतरफा विकास के लिए चल रही कई योजनाएं: तेजस्वी

Edited By Updated: 26 Jan, 2017 04:18 PM

republic day  bihar  tejaswi yadav

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। यादव ने यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद समारोह को संबोधित करते..

छपरा: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। यादव ने यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार के चौतरफा विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अटल रहते हुये कई योजनाएं शुरू की। 

उन्होंने इस दिशा में सारण जिले की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में लोकसेवा अधिकार के तहत अब तक रिकॉर्ड 5246092 आवेदनों का जबकि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त कुल 1544 आवेदनों में से 1331 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले छह महीनों में आरा-छपरा पुल तथा दीघा-सोनपुर रेल एवं सड़क पुल के चालू होने की संभावना है। छपरा बाजार में एक डबल डेकर पुल प्रस्तावित है। 

इसके अलावा तीन रेल ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव कारखाने का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। यादव ने कहा कि सारण जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण मद में 85 पीड़तिों को 37 लाख 72 हजार रुपए का अनुदान का वितरण अब तक किया जा चुका है। इनके अलावा सरकार की ओर से लोककल्याण के लिए कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!