बिहार में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 26446 लाभुकों को मिला रोजगार

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jul, 2020 01:20 PM

26446 beneficiaries got employment under

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 264 करोड़ रुपए का अनुदान देकर अब तक 26 हजार 446 लाभुकों को रोजगार मुहैया कराया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रहा है। |

पटनाः बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 264 करोड़ रुपए का अनुदान देकर अब तक 26 हजार 446 लाभुकों को रोजगार मुहैया कराया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रहा है। |

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब तक कुल 26 हजार 446 लाभुकों को रोजगार मुहैया कराया गया है। इनमें 14493 अनुसूचित जाति, 1232 अनुसूचित जनजाति और 10721 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुक हैं, जिन्हें वाहनों की खरीद के लिए अनुदान दिया गया है।

संजय अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने 264 करोड़ रुपएअनुदान के रूप में लाभुकों को दिए हैं। यह योजना बिहार के सभी पंचायतों में लागू है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के अंत तक 41930 लोगों को लाभ दिया जाना है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!