Corona Update: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और ने गंवाई जान, 8690 नए मामले आए सामने

Edited By Nitika, Updated: 19 Apr, 2021 12:50 PM

27 poeple died due to corona

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गयी जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 324117 हो गई।

 

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गयी जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 324117 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 9, भागलपुर में 4, दरभंगा में 2 तथा बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा एवं समस्तीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में अबतक 1749 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में शनिवार अपराहन 4 बजे से रविवार 4 बजे तक कोरोना के 8690 नए मामले सामने आए। उनमें राज्य की राजधानी पटना में सबसे अधिक 2290 नये मरीज सामने आए हैं।

संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों में गया में 753, सारण में 383, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353, सिवान में 248, पूर्वी चंपारण में 246, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण में 237-237, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगेर में 230, सहरसा में 219, बक्सर में 204, पूर्णिया में 198, जहानाबाद में 197, रोहतास में 184, वैशाली में 171, नालंदा में 167, कटिहार में 148, भोजपुर में 130, समस्तीपुर में 128, नवादा में 122, मधुबनी में 117, खगड़िया में 106, कैमूर में 99, किशनगंज में 88, जमुई में 85, मधेपुरा में 83, शेखपुरा में 81, सुपौल में 80, अरवल में 77, लखीसराय में 75, सीतामढ़ी में 61 तथा दरभंगा एवं अररिया में 59-59 नए मामले सामने आए हैं । बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 324117 तक पहुंच गई है, जिनमें से 277667 मरीज ठीक हुए हैं। स्वस्थ हुए मरीजों में 3460 पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए।

बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 100604 नमूनों की जांच की गई जबकि अबतक प्रदेश में 25246439 नमूनों की जांच की गई है। बता दें कि बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44700 है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ हेाने की दर 85.67 फीसद है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!