2.86 करोड़ का सोना लेकर असम से यूपी जा रहे थे 3 तस्कर, DRI ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Oct, 2021 10:19 AM

3 smugglers going from assam to up with gold worth 2 86 crore arrested

डीआरआई की मुजफ्फरपुर इकाई से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह जब्त किए गए सोने के बिस्किट की इस खेप को कार की बैट्री के नीचे बनाए गए एक गुप्त तहखाने में छुपा कर रखा गया था। कार पर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ था।...

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक टोल प्लाजा के समीप से राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के एक दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 से गुजर रही एक कार को रोककर तलाशी ली और करीब 2.86 करोड रुपए के अवैध सोने के बिस्किट जब्त किए। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

कार पर लगा था प्रेस का स्टीकर 
डीआरआई की मुजफ्फरपुर इकाई से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह जब्त किए गए सोने के बिस्किट की इस खेप को कार की बैट्री के नीचे बनाए गए एक गुप्त तहखाने में छुपा कर रखा गया था। कार पर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ था। जब्त किए गए इन 35 सोने के बिस्किट का कुल वजन 5.815 किलोग्राम है जिसकी कीमत करीब 2.86 करोड रुपए आंकी गई है। 

PunjabKesari

असम से यूपी लेकर जा रहे थे तस्कर 
डीआरआई के अनुसार, ये सोना म्यांमार से लाया गया था। तस्करों ने इसे गुवाहाटी (असम) में कार के इंजन में बने बॉक्स में छिपाया था और वे इस खेप को यूपी लेकर जा रहा थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो उत्तर प्रदेश और एक दिल्ली का रहने वाला है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!