Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2025 05:00 AM

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अपराध और अवैध कारोबार के खिलाफ statewide अभियान तेज हो गया है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन पूरे राज्य में सक्रिय हो चुका है।
Banka Crime News: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अपराध और अवैध कारोबार के खिलाफ statewide अभियान तेज हो गया है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन पूरे राज्य में सक्रिय हो चुका है। इसी क्रम में बांका जिला भी एक्शन मोड में है, जहां अवैध बालू खनन, शराब तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों से मोटी कमाई करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
16 बड़े माफिया चिन्हित, कार्रवाई अंतिम चरण में
बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जिले में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं बचेगी। लंबे समय से अवैध धंधों में शामिल 16 माफियाओं की पहचान हो चुकी है। इनमें से 4 मामलों में पुलिस ने चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है, जबकि बाकी 12 आरोपियों के खिलाफ विभागीय प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
बीएनएसएस धारा 107 के तहत होगी संपत्ति जब्त
एसपी ने जानकारी दी कि अवैध कमाई से बनाई गई चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी की जा रही है। यह कार्रवाई बीएनएसएस की धारा 107 के तहत की जाएगी। पुलिस टीम बौंसी, पंजवारा, अमरपुर, शंभूगंज, फुल्लीडुमर और बांका थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों की संपत्तियों का ब्योरा खंगाल रही है।
इन कुख्यातों पर कार्रवाई की तैयारी
सूची में कई नाम शामिल हैं, जिन पर अवैध बालू तस्करी, शराब कारोबार और बेनामी संपत्ति खड़ी करने के गंभीर आरोप हैं। इनमें प्रमुख हैं—
- कुशमाहा के प्रभास यादव
- रामकोल के अनिल यादव और छोटू उर्फ आकाश कुमार
- भरको के चंदन चौधरी
- कोईधा के बजरंगी यादव
- डाका मिर्जापुर के टिंकू प्रताप चौहान
- बेलसिरा के सागर रजक
- मोहनपुर के गोल्डन कुमार
- खेमीचक धरानी के चंदन कुमार
- मजलिसपुर के आजाद यादव और बादल यादव
इन सभी पर काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने का आरोप है।
“अवैध संपत्ति बनाने वालों को नहीं मिलेगी राहत” — एसपी
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने स्पष्ट कहा कि अपराध के रास्ते धन कमाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि अवैध बालू और शराब कारोबार में शामिल दर्जनभर से अधिक माफियाओं पर रिपोर्ट तैयार है। कई मामलों का प्रस्ताव कोर्ट भेज दिया गया है और शेष मामलों में भी जल्द कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नई सरकार की नीति के तहत जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी बढ़ा रही है और अवैध कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने को तैयार है।