बिहार में दिल्ली जैसे हालात! पटना में AQI 300 पार, कई जिलों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हवा

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Dec, 2025 11:12 AM

bihar air pollution aqi crosses 300 in patna

Bihar Air Pollution: राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। पटना एयरपोर्ट के आसपास 334 AQI दर्ज किया गया, जो कि बेहद गंभीर है। विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर कम निकलने, N95 मास्क पहनने और सुबह-शाम की...

Bihar Air Pollution: बिहार में वायु प्रदूषण (Air Pollution) तेजी से बढ़ता जा रहा है और हालात दिल्ली (Delhi AQI) जैसे गंभीर स्तर पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार (9 दिसंबर) सुबह 7 बजे जारी हुए आंकड़ों ने राज्य में बिगड़ती हवा की गुणवत्ता की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। राज्य के अधिकतर शहर जहरीली हवा की चपेट में हैं, जिनमें राजधानी पटना (Patna AQI) की स्थिति सबसे खराब पाई गई है। 

पटना में AQI 334 के आसपास 

राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। पटना एयरपोर्ट के आसपास 334 AQI दर्ज किया गया, जो कि बेहद गंभीर है। विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर कम निकलने, N95 मास्क पहनने और सुबह-शाम की गतिविधियों से बचने की सलाह दी है। शहर के अन्य हिस्सों की हवा भी बेहद खराब हैं। 

पटना में कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई:

  • इको पार्क: 164 AQI (येलो अलर्ट)
  • इनकम टैक्स चौराहा: 217 AQI
  • गांधी मैदान: 216 AQI
  • दानापुर–सगुना मोड़: 249 AQI

इन सभी क्षेत्रों में हवा मानव स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित मानी जा रही है। 

आसपास के जिलों में भी प्रदूषण स्तर खतरनाक 

पटना ही नहीं, इसके आस-पास के कई जिलों में भी वायु प्रदूषण बढ़ गया है:

  • आरा (भोजपुर): 295 AQI
  • छपरा (सारण): 293 AQI
  • बिहार शरीफ: 276
  • मुंगेर: 262
  • भागलपुर: 252
  • मुजफ्फरपुर: 251
  • हाजीपुर: 240
  • बक्सर: 232
  • गया: 224
  • अररिया: 210

डॉक्टरों ने विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दमा/हार्ट के मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी ये महत्वपूर्ण सलाह

  • बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।
  • N95 या KN95 मास्क का उपयोग करें।
  • सुबह-शाम की सैर या व्यायाम से बचें।
  • घर के अंदर एयर प्यूरिफायर या पौधों का उपयोग बढ़ाएं।
  • बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!