'कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों में Reading एवं Mathematical Skill किए जाए विकसित', बिहार शिक्षा विभाग का आदेश

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Dec, 2024 06:20 PM

bihar education department gave this order to all deos

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि अकादमिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में Reading Skill एवं Mathematical Skill को...

पटनाः बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि अकादमिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में Reading Skill एवं Mathemetical Skill को विकसित किया जाना आवश्यक है ताकि इन छात्रों का आधार मजबूत हो सके एवं वे अगली कक्षा के लिए तैयार हो सकें।

पत्र में लिखा गया है कि राज्य के 1000 विद्यालयों के वर्ग 03, 05 एवं 08 के 25000 छात्रों का assessment किया गया। उक्त क्रम में यह पाया गया कि पाठ्य-पुस्तक को धाराप्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में और अभ्यास की आश्यकता है। अकादमिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में Reading Skill एवं Mathematical Skill को विकसित किया जाना आवश्यक है ताकि इन छात्रों का आधार मजबूत हो सके एवं वे अगली कक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस हेतु लगभग 100 दिनों की शेष अवधि में निम्नांकित कार्रवाई अपेक्षित हैः-

1. सभी विद्यालयों में प्रतिदिन कक्षा 01 से 08 तक छात्र के लिए Basic Math एवं Maths के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाय। (प्रथम घंटी)
2. सभी विद्यालयो में कक्षा 01 से 08 तक के छात्र के लिए प्रतिदिन एक घण्टा Reading Class अनिवार्य रूप से आयोजित की जाय जिसमें प्रत्येक बच्चा को पाठ्यपुस्तक पढ़ना सिखाया जाय। (द्वितीय घंटी)
3. इसके लिए वर्ग शिक्षक जिम्मेवार होंगे, जो क्रमानुसार कक्षा के प्रत्येक बच्चा से पाठ पढ़वाएंगे एवं गणित के बेसिक प्रश्न हल करवाएंगे।
4. छात्रों के Reading Skill एवं Mathemetical Skill की प्रगति का साप्ताहिक मूल्यांकन प्रत्येक सोमवार को सम्बन्धित वर्ग शिक्षक द्वारा किया जाएगा। वर्ग शिक्षक छात्रों को रविवार के लिए होमवर्क देंगे, ताकि वे सोमवार के टेस्ट हेतु तैयारी कर सकें।
5. प्रत्येक सोमावार को प्रथम घंटा reading test हेतु एवं दूसरा घंटा mathematical test हेतु निर्धारित होगा।
6. SCERT के परामर्श से Test paper तैयार कराया जायेगा। Test paper उपलब्ध कराने की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी एवं तब तक वर्ग शिक्षक अपने स्तर से Test paper तैयार करेंगे एवं तद्‌नुसार छात्रों का मूल्यांकन करेंगे।

पत्र में आगे लिखा गया है कि आपको निदेश दिया जाता है कि वर्तमान अकादमिक सत्र के शेष 100 दिनों की अवधि में अभियान के तौर पर सभी विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण कराकर यह सुनिश्चित करें कि विद्यालयों द्वारा इसका अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!