BJP सांसद ने पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र, NTPC द्वारा 500 बिस्तरों का अस्पताल बनाने की रखी मांग

Edited By Ramanjot, Updated: 14 May, 2021 11:41 AM

bjp mp demands ntpc and iocl to build 500 bed hospital

राज्यसभा में भाजपा के सांसद राकेश सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में आम लोगों की सहायता के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह को पत्र लिखकर बरौनी रिफाईनरी एवं एनटीपीसी द्वारा 500 बिस्तरों का अस्पताल बनाए...

बेगूसरायः राज्यसभा में भाजपा के सांसद राकेश सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में आम लोगों की सहायता के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह को पत्र लिखकर बरौनी रिफाईनरी एवं एनटीपीसी द्वारा 500 बिस्तरों का अस्पताल बनाए जाने की मांग की है।

सिन्हा ने धर्मेंद प्रधान को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि आईओसीएल का बरौनी रिफाईनरी प्रबंधन अपने स्तर से एक 500 बिस्तरों वाले एक अस्पताल का निर्माण करवाए जिसमें कम से कम सौ बिस्तरों का आईसीयू हो। उन्होंने आईओसीएल से बरौनी में एक ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का भी आग्रह किया है।

बेगूसराय जिला निवासी सिन्हा ने आर के सिंह को पत्र लिखकर एनटीपीसी, बरौनी द्वारा 500 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण करवाने का आग्रह किया जिसमें कम से कम 50 बिस्तर का आईसीयू हो। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण होने से बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर आदि जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!