बागमती नदी में नाव पलटी, 3 की ऐसे बची जान...1 अभी भी लापता

Edited By Harman, Updated: 11 Dec, 2024 04:17 PM

boat capsized in bagmati river 3 lives were saved like this  1 still missing

बिहार के शिवहर में बागमती नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। नाव में 4 लोग सवार थे। वहीं नाव के पलटते ही सभी लोग नदी में डूबने लगे। किसी तरह कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए। वहीं, एक किशोर अब भी लापता है।

शिवहर: बिहार के शिवहर में बागमती नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। नाव में 4 लोग सवार थे। वहीं नाव के पलटते ही सभी लोग नदी में डूबने लगे। किसी तरह कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए। वहीं, एक किशोर अब भी लापता है।

जानकारी के मुताबिक,घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तिया बागमती नदी घाट की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चोरों लोग नाव में सवार होकर दूसरी तरफ से नदी पार करते हुए अपने घर के लिए जा रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। तीन लोगों ने नदी तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन एक 15 वर्षीय किशोर लापता हो गया। लापता किशोर की पहचान कैलाश शाह पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में हुई है। 

एसडीएम अविनाश कुणाल, ट्रैफिक डीएसपी भारत, बीडीओ, सीओ, पुरनहिया थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंच एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। गोताखोरों की टीम लापता किशोर की खोजबीन में जुटी हुई है। एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!