भागलपुर में पलटी नाव, एक ही परिवार के 3 लोगों की डूबकर मौत

Edited By Diksha kanojia, Updated: 05 Jul, 2021 06:15 PM

boat capsizes in bhagalpur 3 people of the same family drowned

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने आज बताया कि निरुद्दीनपुर गांव के पांच बच्चे गांव के सामने के दियारा से मवेशी का चारा (घास) लेकर एक छोटी नाव से वापस गांव लौट रहे थे तभी तेज धार में संतुलन बिगड़ जाने से नाव पलट गई। हादसे में एक ही परिवार...

 

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के नारायणपुर अंचल के निरुद्दीनपुर गांव के निकट सोमवार को गंगा की सहायक धार में छोटी नाव के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने आज बताया कि निरुद्दीनपुर गांव के पांच बच्चे गांव के सामने के दियारा से मवेशी का चारा (घास) लेकर एक छोटी नाव से वापस गांव लौट रहे थे तभी तेज धार में संतुलन बिगड़ जाने से नाव पलट गई।

हादसे में एक ही परिवार की तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। जबकि अन्य दो लड़कों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल कर स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि मृतकों में रंजीत मंडल की पुत्री कोमल कुमारी (15 वर्ष) एवं सोनाली कुमारी (11 वर्ष) और सुबोध मंडल की पुत्री उषा कुमारी (13 वर्ष) है। मृत उषा खगड़यिा जिले के एकला कैथी गांव की रहनेवाली थी और अपने मामा रंजीत मंडल के यहां आई थी।

ग्रामीणों एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सहयोग से तीनों लड़कियों के शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए अंचल कार्यालय से मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि मुहैय्या कराई गई है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से परिजनों को चार चार लाख रुपए अनुग्रह राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!