केंद्र ने दरभंगा में NH-527E के 27.850KM सड़क के अल्पकालिक रखरखाव के लिए दी स्वीकृति, विजय सिन्हा ने जताया आभार

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Dec, 2024 06:22 PM

center gave administrative approval for road maintenance in darbhanga

दरभंगा जिले में सड़कों के बेहतर संधारण हेतु केंद्र सरकार ने NH-527E (0.0KM से 27.850KM) के अल्पकालिक रखरखाव के कार्यो के लिए तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। रखरखाव संबंधित कार्य दरभंगा मुख्यालय के हजमा चौक से कुम्हिया चौक, बहेरी (दरभंगा) तक...

पटनाः दरभंगा जिले में सड़कों के बेहतर संधारण हेतु केंद्र सरकार ने NH-527E (0.0KM से 27.850KM) के अल्पकालिक रखरखाव के कार्यो के लिए तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। रखरखाव संबंधित कार्य दरभंगा मुख्यालय के हजमा चौक से कुम्हिया चौक, बहेरी (दरभंगा) तक किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "दरभंगा जिले में सड़क रखरखाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति से राज्यवासियों को खासा लाभ मिलेगा। हम केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने राज्य द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए परियोजना को मंजूरी दी।" परियोजना को पूर्ण करने के लिए रू 28975867.00/- (दो करोड़ नवासी लाख पचहत्तर हजार आठ सौ सड़सठ रूपए मात्र) की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उक्त NH के पथांश में संधारण हेतु अधियाचना केंद्र सरकार को भेजी गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।

सड़क सुरक्षा में होगा सुधार
इस परियोजना के तहत, सड़क के गड्ढों को भरने और पैच मरम्मत के माध्यम से सड़क के रखरखाव को सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही परियोजना के माध्यम से सड़क सुरक्षा में सुधार भी सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत रेट्रो-रिफ्लेक्टराइज्ड यातायात संकेत, सड़क चिह्नांकन का भी प्रावधान किया गया है। उक्त पथ के नवीनीकरण से से न केवल दरभंगा एवं आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा। साथ ही समस्तीपुर के रोसड़ा से दरभंगा की यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!