जबलपुर मंडल में NI के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, देखिए लिस्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Apr, 2022 11:07 AM

changes in the operation of trains of east central railway see list

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि चार ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि पांच ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल, 22166...

हाजीपुरः पश्चिम मध्य रेलवे (डबल्यूसीआर) के जबलपुर रेल मंडल में सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित दोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने के लिए किए जा रहे नॉन इन्टरलॉकिंग (एनआई) कार्य की वजह से पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) की या उससे गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि चार ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि पांच ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल, 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपर फास्ट एक्सप्रेस 14 और 19 अप्रैल, 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अप्रैल तथा 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल को रद्द किया गया है।

वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस और 18 अप्रैल को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.- गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह 16 अप्रैल को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 14 अप्रैल को कोलकाता से ही खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस और 18 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!