Bihar: मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना में पैक्सों द्वारा आवेदन की विस्तारित अवधि 17 जनवरी 2025 हुई

Edited By Mamta Yadav, Updated: 10 Dec, 2024 10:35 PM

chief minister s adarsh  pacs incentive scheme is 17 january 2025

सहकारिता विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024.25 में आदर्श पैक्स के रूप में पैक्सों के चयन हेतु पूर्व में आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त आवेदन की अवधि सहकारिता विभाग द्वारा पुनः विस्तारित की गई है। आवेदन करने की अंतिम विस्तारित अवधि 17 जनवरी 2025 है।...

Patna News: सहकारिता विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024.25 में आदर्श पैक्स के रूप में पैक्सों के चयन हेतु पूर्व में आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त आवेदन की अवधि सहकारिता विभाग द्वारा पुनः विस्तारित की गई है। आवेदन करने की अंतिम विस्तारित अवधि 17 जनवरी 2025 है। राज्य के सभी पैक्स ई-सहकारी पोर्टल के माध्यम से इस योजना हेतु आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य स्वच्छ प्रतियोगिता के आधार पर पैक्सों को आदर्श पैक्स के रूप में विकसित करना है। योजना अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक जिलें के तीन पैक्सों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5 लाख रूपये 3 लाख रूपये एवं 2 लाख रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाना है। राज्य स्तर पर भी तीन पैक्सों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 15 लाख रूपये, 10 लाख रूपये एवं 7 लाख रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाना है। उक्त पुरस्कार की राशि के साथ-साथ पैक्सों को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी भी दिया जाएगा। योजनान्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में तीन करोड़ सन्तानवे लाख रूपये व्यय किया जाना है।

मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पैक्सों का चयन त्रिस्तरीय है। पैक्सों द्वारा ऑन-लाईन आवेदन की समीक्षा हेतु जिला स्तर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय समिति, प्रमंडल स्तर पर प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ की अध्यक्षता में कमिटी गठित है. तथा राज्य स्तर पर समीक्षा हेतु अपर निबंधक (साख) सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना की अध्यक्षता में कमिटी गठित है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!