नीतीश ने राजगीर में किया जू सफारी का उद्घाटन, पिंजरेनुमा बस में जंगली जानवरों का दीदार करेंगे सैलानी

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Feb, 2022 05:50 PM

cm nitish inaugurated zoo safari in rajgir bi

इस परिसर के दो भवनों में रोमांच से भरपूर इंटरप्रिटेशन सेंटर, म्यूजियम, वाटरफ्लाई पार्क, एम्फीथियेटर, बर्ड एवियरी, ऑडिटोरियम, ओरिएंटल सेंटर बनाए गए है। जबकि, जंगली क्षेत्र के खुले भाग में दहाड़ मारते बाघ, शेर, चीता, भालू, बार्किंग डियर व अन्य खुंखार...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को एक और सौगात दी है। उन्होंने नालंदा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में 176 करोड़ की लागत से निर्मित जू-सफारी का उद्घाटन किया है। यह जू-सफारी 191.2 हेक्टेयर में फैला है और यह राजगीर के पर्यटन स्थल में एक और नया आयाम जोड़ेगा।

PunjabKesari
इस परिसर के दो भवनों में रोमांच से भरपूर इंटरप्रिटेशन सेंटर, म्यूजियम, वाटरफ्लाई पार्क, एम्फीथियेटर, बर्ड एवियरी, ऑडिटोरियम, ओरिएंटल सेंटर बनाए गए है। जबकि, जंगली क्षेत्र के खुले भाग में दहाड़ मारते बाघ, शेर, चीता, भालू, बार्किंग डियर व अन्य खुंखार वन्यजीव होंगे। इस नजारे को देखने के लिए सैलानियों के लिए पिंजरेनुमा बस का इंतजाम किया गया है। इसी गाड़ी में बैठकर लोग यहां के जानवरों को करीब से देख सकेंगे।

PunjabKesari

खूंखार जानवरों के विचरण स्थलों के बीच में कई वॉच टॉवर भी लगाए गए हैं। इससे पूरी सफारी की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही, सैलानी इसपर चढ़कर दो किलोमीटर दूरी की चीजों को स्पष्ट दिखाने वाली टेलीस्कोप की मदद से वन्यजीवों के क्रियाकलाप को देख सकेंगे। इनमें 112.80 हेक्टेयर में पांच वन्यजीवों बियर, लियोपार्ड, टाइगर, लॉयन व हर्बीवोर सफारियां हैं। 7.87 हेक्टेयर में रिसेप्शन एंड ओरिएंटेशन जोन, 2.32 हेक्टेयर में पार्किंग, 3.13 में एवियरी एंड बटर फ्लाई जोन, 4.0 में मैनेजमेंट जोन, 61 हेक्टेयर में ग्रीन जोन होगा। स्काई जोन में पैगोडा, वाच टॉवर, नेचर कैम्प व वाकिंग ट्रेल होगा। जू-सफारी निर्माण की स्वीकृति सरकार ने 6 अगस्त 2015 को दी थी।

PunjabKesari

इस राजगीर जू-सफारी में ये वन्यजीव हैं-
सांभर- 08
हॉग डियर- 08
भौंकने वाला हिरण- 08
ब्लैक बक- 04
तेंदुआ- 02
भालू- 02
बाघ- 02
शेर - 06

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह जू-सफारी पूर्वोत्तर भारत का पहला सबसे आधुनिक जू-सफारी है। यहां तितली घर का भी निर्माण किया गया है। इसे स्वर्णगिरि व वैभरगिरि के बीच बनाया है। यहां आने वाले पर्यटक नेचर सफारी के बाद जू-सफारी का भी आंनद उठा सकेगें। साथ ही घोड़ा कटोरा, विश्वशांति स्तूप जैसे कई ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कर सकते है। यहां के पंच पहाड़ियों के बीच आने से मन को अलग शांति मिलती है। यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, जैन समेत अन्य धर्मों के लोग भारत से ही नहीं बल्कि कई देशों से भ्रमण करने आते है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!