कांग्रेस ने विधानसभा की घटना को बताया 'शर्मनाक', कहा- बिहार में लोकतंत्र खत्म करने की साजिश

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Mar, 2021 10:42 AM

congress called the assembly incident shameful

कांग्रेस के बिहार प्रभारी महासचिव भक्त चरण दास ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा में कल जो घटना घटी ऐसा कभी इतिहास में नहीं हुआ और ना ही भविष्य में होगा। इस शर्मनाक घटना के लिए दोषी कौन है उनकी पहचान की जानी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी...

नई दिल्लीः कांग्रेस ने बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना को शर्मनाक बताते हुए इसे प्रदेश में पुलिस राज लाने और लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के इशारे पर यह घटना हुई है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी महासचिव भक्त चरण दास ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार विधान सभा में कल जो घटना घटी ऐसा कभी इतिहास में नहीं हुआ और ना ही भविष्य में होगा। विधानसभा के अंदर पहली बार बाहर से पुलिस बुलाकर सदन में विधायकों की पिटाई की गई, महिला सदस्यों को बाल नोंच कर सदन से बाहर निकाला गया। महिला विधायकों का ऐसा अपमान लोकतंत्र में कभी किसी भी विधानसभा में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में हुई इस शर्मनाक घटना के लिए दोषी कौन है उनकी पहचान की जानी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिन लोगों ने भी पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश दिया है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। विधानसभा के भीतर इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार लोगों को विधानसभा के सदस्यों से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा में पुलिस कार्रवाई का आदेश देना बहुत बडा अपराध है और यह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है। जिनके आदेश पर भी यह कार्रवाई हुई उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी और समझना होगा कि धमका कर लोकतंत्र नहीं चल सकता है और इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा ‘‘मैं बिहार कांग्रेस के इंचार्ज के तौर पर कहना चाहता हूं और संदेश देता हूं कि बिहार सरकार में बैठे लोग अगर सोच रहे हैं कि उनका गुंडा राज इसी तरह से चलता रहेगा तो ये नहीं होगा। देश में किसी भी राज्य में पुलिस राज नहीं हो सकता। ये लोग पुलिस राज पर उतर आए हैं। लोकतंत्र को समूल खत्म करने की साजिश है।''

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की निंदा की और कहा ‘‘बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस और भाजपामय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज उठाता रहेगा- हम नहीं डरते।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!