राज्यपाल से मिला कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल, सुशांत सुसाइड केस की CBI जांच का किया आग्रह

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Jul, 2020 04:27 PM

delegation met governor to conduct cbi inquiry into sushant s death

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच फिल्म सेंसर बोर्ड परामर्श दात्री समिति के पूर्व सदस्य ललन कुमार ने बिहार के राज्यपाल से मामले की सीबीआई से जांच कराने और बिहार की फिल्म सिटी का नामकरण...

पटनाः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच फिल्म सेंसर बोर्ड परामर्श दात्री समिति के पूर्व सदस्य ललन कुमार ने बिहार के राज्यपाल से मामले की सीबीआई से जांच कराने और बिहार की फिल्म सिटी का नामकरण सुशांत के नाम से करने का आग्रह किया है।

ललन कुमार के नेतृत्व में कलाकारों का एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से भेंट कर इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सुशांत की मृत्यु आत्महत्या नहीं बल्कि मानसिक स्थिति को शिथिल करते हुए बर्बरता पूर्वक एक सोची-समझी योजना के तहत हत्या प्रतीत होती है।

शिष्टमंडल ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में होनहार बच्चे एवं बच्चियों को आने वाले समय में इस दुखद पीड़ा से न गुजरना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने राजगीर में बन रही फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह ने नाम पर रखने की मांग की।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!