पटनावासियों को मिलेगी प्रदूषण से निजात, मकर संक्रांति के बाद शहर में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Jan, 2021 05:21 PM

electric buses will run in patna after makar sankranti

राजधानी पटना के लोगों को जल्द प्रदूषण से निजात मिलने वाली है। दरअसल, शहर में मकर संक्रांति या उसके दो-तीन दिनों बाद इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को 15 जनवरी तक 10 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी।

पटनाः राजधानी पटना के लोगों को जल्द प्रदूषण से निजात मिलने वाली है। दरअसल, शहर में मकर संक्रांति या उसके दो-तीन दिनों बाद इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को 15 जनवरी तक 10 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी।

इसके अलावा 25 बसें महीने के अंत कर पटना पहुंच जाएंगी। शुरुआत में इलेक्ट्रिक बसें गांधी मैदान से बेलीरोड होते हुए दानापुर और गांधी मैदान से फुुलवारी होते हुए पटना एम्स रूट पर बसें चलेंगी। वहीं अगले चरण में इन बसों को बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी शुरू किया जाएगा। बीएसआरटीसी इन बसों को खरीदने की बजाय निर्माता कंंपनी अशोक लीलैंड से किराए पर लेगी। किराए का भुगतान मासिक आधार पर प्रति किमी परिचालन के अनुसार किया जाएगा।

वहीं फुलवारी में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बन रहा है जो 15 जनवरी से पहले पूरा हो जाएगा। शहर में इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप के पहुंचने के साथ ही ट्रायल लिया जाएगा। इसके आधार पर यह तय होगा कि एक दिन में कितना ट्रिप करवाना है। ट्रायल के दौड़ान चार्जिंग स्पीड को भी टेस्ट किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!