फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाली शिक्षिका समेत 4 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई 4-4 साल की सजा

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Sep, 2021 12:34 PM

four including a teacher who got a job on a fake certificate were punished

विशेष न्यायाधीश गीता गुप्ता की अदालत ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के मामले में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका रेखा कुमारी उर्फ मंजू देवी, बांका जिले के बरहट थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका का पिता...

पटनाः बिहार में पटना स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाली शिक्षिका एवं उसके पिता समेत चार दोषियों को चार-चार वर्ष कारावास के साथ ही 18 हजार रुपए तक के जुर्माने की सजा सुनाई है।

विशेष न्यायाधीश गीता गुप्ता की अदालत ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के मामले में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका रेखा कुमारी उर्फ मंजू देवी, बांका जिले के बरहट थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका का पिता मन्द्रेश्वर भगत और अरविंद रविदास उर्फ अरविंद दास तथा बौंसी थाना क्षेत्र निवासी नरेश शाह को भारतीय दंड विधान और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। अदालत ने रेखा कुमारी पर 18000 रुपए, मन्द्रेश्वर भगत पर 15000 रुपए, अरविंद रविदास पर 16000 रुपए और नरेश शाह पर 11000 का जुर्माना भी लगाया है।

मामला डीजी निगरानी की सूचना पर वर्ष 1997 में निगरानी थाने में दर्ज किया गया था। बाद में पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने अपने अनुसंधान में पाया कि अभियुक्त रेखा कुमारी सामान्य वर्ग की महिला हैं लेकिन उसने अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर 28 जुलाई 1997 को शिक्षिका के रूप में नौकरी प्राप्त की थी। शिक्षिका के पिता पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करने का आरोप है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!