स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कहलगांव एवं फरक्का बिजली संयंत्र में हाई अलर्ट

Edited By Nitika, Updated: 11 Aug, 2021 03:50 PM

high alert in kahalgaon and farakka power plants

गृह मंत्रालय के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव एवं फरक्का बिजली संयंत्रों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

 

भागलपुरः गृह मंत्रालय के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव एवं फरक्का बिजली संयंत्रों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में विध्वंसकारी तत्वों के हमले की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बिहार एवं पश्चिम बंगाल स्थित एनटीपीसी के कोयला आधारित कहलगांव और फरक्का वृहत बिजली संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के द्वारा 24 घंटे गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। खासकर, सभी संवेदनशील जगहों पर संदिग्ध लोगों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि कहलगांव एवं फरक्का संयंत्रों के मुख्य कार्यस्थल, सीएचपी, व्यालर एरिया, स्वीच यार्ड, टरबाइन एरिया सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात सुरक्षा बल के जवानो की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सादे कपड़े में जवान तैनात किए गए हैं। संयंत्रों के मुख्य प्रवेश द्वार सहित सभी द्वार पर सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से अंदर-बाहर करने वाले लोंगो और वाहनों की तलाशी लेते हुए पैनी नजर रखी जा रही है। खासकर, संयंत्रों के भीतर काम करनेवाले अन्य प्रदेशों के संविदा मजदूरों की गतिविधियों की निगरानी हो रही है। सूत्रों ने बताया कि संयंत्रों से सटे आसपास के गांवों के संवेदनशील इलाकों में भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से नजर रखी जा रही है।

वहीं, निजी आवासीय परिसरों में तैनात सुरक्षा प्रहरियों को सतर्क कर दिया गया है। बिहार एवं पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों से नेपाल और बंगलादेश की सीमा के बिल्कुल नजदीक रहने के कारण सामरिक दृष्टि कोण से एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव एवं फरक्का बिजली संयंत्र संवेदनशील माना जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!