बुरी तरह फेल रहा तेजस्वी का दीप जलाओ कार्यक्रम, जनता ने सिरे से किया खारिजः JDU मंत्री

Edited By Nitika, Updated: 10 Sep, 2020 05:44 PM

jdu leader attacked rjd

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने राजद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नौवीं फेल तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित बिजली बंद कर लालटेन जलाने का राजनीतिक कार्यक्रम बुरी तरह फेल रहा। वहीं जनता ने इसे सिरे से नकार दिया है।

 

पटनाः बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने राजद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नौवीं फेल तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित बिजली बंद कर लालटेन जलाने का राजनीतिक कार्यक्रम बुरी तरह फेल रहा। वहीं जनता ने इसे सिरे से नकार दिया है।

जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी को राजनीति में अपनी औकात का एहसास हो गया कि जनता इनकी बातों पर भरोसा नहीं करती और इनकी बातें बेअसर रहती हैं। यह इससे बेहतर समझा जा सकता है कि निर्धारित समय 9 बजकर 9 मिनट से पूर्व बिजली की खपत 5573 मेगावाट थी, जो कार्यक्रम के दौरान न्यूनतम 5517 मेगावाट रही यानी मात्र 1 प्रतिशत कम।

बता दें कि 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर कोरोना से मुकाबले के लिए जनता ने संकल्प लिया और समर्थन में बिजली बंद रखी थी। उस समय कार्यक्रम के आरंभ में बिजली की खपत 3828 मेगावाट थी, जो कि कार्यक्रम के दौरान घटकर 1699 मेगावाट हो गई यानी कार्यक्रम के दौरान असरकारक जनसमर्थन रहा जिससे बिजली की खपत में 55 प्रतिशत की कमी आई।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!