JDU का राजद से सवाल- बड़े-बड़े वादों को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आएगा?

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Oct, 2020 12:36 PM

jdu questioned rjd

जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए गुरुवार को अपने घोषणा पत्र के तहत सात निश्चय-2 लागू करने का संकल्प व्यक्त किया। पार्टी ने कहा कि विपक्षी राजद (RJD) ने जनता को गुमराह करने के लिए बड़े बड़े वादे किए...

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए गुरुवार को अपने घोषणा पत्र के तहत सात निश्चय-2 लागू करने का संकल्प व्यक्त किया। पार्टी ने कहा कि विपक्षी राजद (RJD) ने जनता को गुमराह करने के लिए बड़े बड़े वादे किए हैं जिन्हें पूरा करने के लिए पांच लाख करोड़ रुपए की जरूरत होगी, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि यह पैसा कहां से आएगा?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया जिसमें सात निश्चय-2 के तहत युवा शक्ति, सशक्त महिला, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी, स्वच्छ गांव एवं शहर, सम्पन्नता और सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा का वादा किया गया है। जदयू मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashistha Narayan Singh) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें जदयू ने नारा दिया है,‘‘पूरे होते वादे, अब हैं नए इरादे।''

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी (Ashok chaudhary) ने राजद और उसके नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यहां के नौजवानों को बेवकूफ बनाकर, उन्हें बरगला कर वह गद्दी हथियाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राजद ने जो योजना बनाई है उसके लिए पांच लाख करोड़ रुपए का बजट चाहिए। उनको यह बताना चाहिए कि यह लोग इतना राजस्व कहां से लाएंगे?''

चौधरी ने कहा, ‘‘बिहार का बजट 2.11 लाख करोड़ रुपए का है जबकि राजद के शासनकाल में यह 24 हजार करोड़ रुपए का था। अब वे (राजद) बताएं कि पांच लाख करोड़ रुपया कहां से आएगा? चौधरी ने कहा ‘‘इन्होंने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। हमारा कहना है हम बिहार को सक्षम और स्वावलंबी बनाएंगे तथा युवाओं को इतना सक्षम बनाएंगे कि वे अपने साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकें।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!