कांग्रेस के साथ तकरार के लिए लालू ने ‘‘छुटभैया' नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Oct, 2021 05:05 PM

lalu blames little brother leaders for his tussle with congress

तीन साल बाद बिहार लौटे लालू ने कहा कि वह आज भी कांग्रेस को ‘‘राष्ट्रीय विकल्प'''' के रूप में मानते हैं जिसकी देश को जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस के साथ हालिया तकरार के लिए ‘‘छुटभैया'''' नेताओं को जिम्मेवार ठहराया। राजद द्वारा तारापुर और कुशेश्वरस्थान...

पटनाः बिहार में अपने कनिष्ठ गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ हाल में हुए तकरार के लिए ‘‘छुटभैया'' नेताओं को जिम्मेवार ठहराते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को दावा किया कि किसी ने भी इस दल की उतनी ‘‘मदद'' नहीं की है, जितनी उन्होंने की है। 

कांग्रेस को मानते हैं ‘‘राष्ट्रीय विकल्प'' 
तीन साल बाद बिहार लौटे लालू ने कहा कि वह आज भी कांग्रेस को ‘‘राष्ट्रीय विकल्प'' के रूप में मानते हैं जिसकी देश को जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस के साथ हालिया तकरार के लिए ‘‘छुटभैया'' नेताओं को जिम्मेवार ठहराया। राजद द्वारा तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ‘एकतरफा' फैसला करने पर कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में अकेले मैदान में उतरने की घोषणा की थी। इस पर लालू ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए थे। कई बीमारियों से पीड़ित लालू ने कहा कि वह बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने इन विधानसभा क्षेत्रों में अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव द्वारा चलाए जा रहे प्रचार अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी ने बहुत अच्छा काम किया है। 

''किसी ने भी कांग्रेस ने उतना बचाव नहीं किया, जितना मैंने किया'' 
लालू ने दावा किया कि इन दोनों सीटों पर उनकी पार्टी की जीत के बाद सत्तारूढ़ राजग में भगदड़ मच जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारती जनता पार्टी नीत राजग गठबंधन ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर कर सत्ता हासिल की थी। अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा, ‘‘उनकी कभी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा थी। उनकी घटती लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी को सोचना चाहिए कि उनका क्या किया जाए।'' लालू ने कांग्रेस के साथ गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘कांग्रेस को कोई उतना नहीं जानता जितना मैं जानता हूं। किसी ने भी इसका उतना बचाव नहीं किया, जितना मैंने किया।'' 

छुटभैया सब कुछ खराब कर रहे 
राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस के बारे में कहा, ‘‘यह एक राष्ट्रीय पार्टी है जो स्पष्ट रूप से भाजपा का विकल्प है। यह छुटभैया हैं जो सब कुछ खराब कर रहे हैं।'' बता दें कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास के संबंध में राजद सुप्रीमो की एक हालिया टिप्पणी को लेकर कहा कि ऐसे शब्दों का उपयोग करने के लिए उनके खिलाफ एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। लालू के कट्टर विरोधी भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस में यदि हिम्मत है तो सोनिया गांधी पार्टी के दलित नेता भक्तचरण दास पर लालू प्रसाद की भद्दी टिप्पणी के बाद राजद से संबंध तोडने की घोषणा करें।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!