Lalu yadav के Mahuabagh वाले बंगले को देखकर विरोधियों के पेट में हो रहा दर्द, यूरोपीय शैली के इस घर में जानिए क्यों बनाया गया है 9 कमरा

Edited By Harman, Updated: 02 Dec, 2025 02:47 PM

lalu yadav s mahuabagh bungalow creates stir among opponents

बिहार की राजनीति में लालू यादव ( Lalu Yadav) को बेताज बादशाह माना जाता है। वहीं लालू प्रसाद यादव के महुआ बाग के भव्य बंगले को लेकर जोर शोर से चर्चा हो रही है। लालू परिवार का महुआबाग वाला बंगला ( Lalu Yadav Mahuabagh bungalow) पिछले कई सालों से बन...

पटना (विकास कुमार): बिहार की राजनीति में लालू यादव ( Lalu Yadav) को बेताज बादशाह माना जाता है। लंबे अरसे से सत्ता से बाहर होने के बावजूद लालू यादव की चर्चा के बिना बिहार की राजनीति की कहानी पूरी नहीं होती है। वैसे 2025 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद बिहार की राजनीति पूरी तरह से बदल गई है।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का बंगला खाली करने का निर्देश मिल गया है। भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी के लिए 39 हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित कर दिया है, हालांकि आरजेडी ने नया बंगला आवंटित करने का पुरजोर विरोध किया है। ऐसे में बदलते हालात में लालू प्रसाद यादव के महुआ बाग के भव्य बंगले को लेकर जोर शोर से चर्चा हो रही है।

PunjabKesari

यूरोपीय शैली के इस भवन में हैं 9 कमरे

लालू परिवार का महुआबाग वाला बंगला ( Lalu Yadav Mahuabagh bungalow) पिछले कई सालों से बन रहा है। करीब 2 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फैले इस आलीशान बंगले ने सबका ध्यान खींच लिया है। यूरोपीय शैली में बन रहा ये घर किसी महल से कम नहीं है। इस आलीशान बंगले में मास्टर बेडरूम के साथ नौ कमरे बनाए गए हैं। लालू यादव ने अपने नौ बच्चों के लिए 9 बेडरूम बनाया है। वहीं पूरे परिवार की संख्या को देखते हुए इस बंगले में एक बड़ा डाइनिंग हाल भी बनाया गया है। इस बंगले में रिसेप्शन के लिए काफी स्पेस दिया गया है। वहीं एक बड़ा एंट्री गेट, लंबा-चौड़ा कैंपस और आधुनिक मीटिंग हाल भी इस बंगले में बनाया जा रहा है। बंगले के बड़े कैंपस में सुंदर और मनमोहक गार्डन भी बनाया जाएगा। वहीं इस भवन में आधुनिकतम सुविधाओं के साथ साज-सज्जा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।  महुआबाग वाले इस भव्य बंगले में राजनीति बैठकों के लिए बड़ा हाल बनाया गया है। इसके अलावा गाड़ियों के लिए भी बड़ा पार्किंग स्पेस तैयार किया जा रहा है। महुआ बाग वाले बंगले में लालू परिवार की सेवा में लगे कर्मचारियों के लिए अलग आवास का इंतजाम है।

PunjabKesari

महुआ बाग वाले बंगले के निर्माण कार्य में आई तेजी

वैसे महुआबाग वाले बंगले का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। पूरे निर्माण की निगरानी खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव कर रहे हैं। बंगले के इंटीरियर से लेकर लेआउट तक की हर बारीकी पर लालू यादव की पैनी नजर बनी हुई है। बहरहाल नोटिस मिलने के बाद महुआ बाग के इस बंगले में निर्माण की गति तेज हो गई है।वैसे 10, सर्कुलर रोड से यह आलीशान बंगला लगभग साढ़े पांच किलोमीटर की दूरी पर है। लालू यादव ने महुआ बाग में जायजा लेने के बाद निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। संभावना जताई जा रही है कि निर्माण पूरा होने तक लालू परिवार पुराने बंगले में रहने के लिए सरकार से मोहलत मांग सकती हैं। अगर सरकार ने ये बात नहीं मानी तो लालू परिवार अदालत का दरवाजा खटखटाएगा।

लालू यादव के बंगले से विरोधियों के पेट में हो रहा दर्द

लालू यादव के आलीशान बंगले को देखकर उनके विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है,लेकिन बिहार में एक छोटा अधिकारी भी अपना भव्य आशियाना बनाता है।ऐसे में लालू यादव,राबड़ी देवी और तेजस्वी अगर आलीशान बंगला बनवा रहे हैं तो इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!