Edited By Harman, Updated: 09 Dec, 2025 11:25 AM

नवादा: बिहार के नवादा जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर सामने आई है, जो कि स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों और लापरवाही को उजागर करती है। यहां अस्पताल में मृतक महिला के शव को ले जाने के लिए स्ट्रेचर मांगा तो बदले में पोते और बहू को...
नवादा: बिहार के नवादा जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर सामने आई है, जो कि स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों और लापरवाही को उजागर करती है। यहां अस्पताल में मृतक महिला के शव को ले जाने के लिए स्ट्रेचर मांगा तो बदले में पोते और बहू को गिरवी रखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां उपचार के दौरान 75 वर्षीय केशरी देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं जब केशरी देवी की डेड बॉडी को ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। वहीं जब परिजनों ने कहा कि वे शव को कैसे ले जाएंगे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया गया कि शव को घर ले जाने के लिए स्ट्रेचर दे दें। काफी मिन्नतों के बाद स्ट्रेचर दिया गया। अस्पताल ने स्ट्रेचर देने की बात मानी तो साथ ही एक अजीबो-गरीब शर्त रख दी। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि जह तक स्ट्रेचर वापस नहीं आता तब तक मृतक महिला केशरी देवी के पोता बहू यही अस्पताल में ही रहेंगे। परिजनों को भी मजबूरी में बात माननी पड़ी।
मृतक महिला केशरी देवी के पुत्र अजय साव ने बताया कि मां के शव को स्ट्रेचर पर घसीटते हुए घर ले गए। इसके बाद स्ट्रेचर को वापस अस्पताल में पहुंचा कर अपनी पत्नी और बेटे को घर लेकर गए। वहीं इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया।