CM नीतीश ने 501 एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी, कहा- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को होगी सहूलियत

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Jul, 2022 09:52 AM

nitish dispatches 501 advance life support ambulance

नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक, अणे मार्ग से 102 एंबुलेंस सेवा के तहत 501 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन एंबुलेंस से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 501 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक, अणे मार्ग से 102 एंबुलेंस सेवा के तहत 501 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन एंबुलेंस से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमने पुराने सभी सरकारी 652 एम्बुलेंस को बदलकर उनके स्थान पर 1000 नए एम्बुलेंस खरीदने का निर्णय लिया था। इसमें से 534 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रत्येक प्रखंड के लिए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर-सह-कॉडिर्यक मॉनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर्स आदि की सुविधा उपलब्ध होती है। इस प्रकार एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करता है। शेष 466 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं जो ऑक्सीजन सुविधायुक्त वैसे एंबुलेंस होते हैं जिनका उपयोग सामान्य रोगियों के परिवहन में किया जाता है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!