गांवों में बढ़ाई जाएंगी बैंकों की शाखाएं और ATM की संख्या, डिप्टी CM ने दिया निर्देश

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2020 01:43 PM

number of bank branches and atms will be increased in villages

बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बैंकों को विशेषकर गांवों में शाखाओं और एटीएम (ऑटोमेटेड ट्रेलर मशीन) की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाए।

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बैंकों को विशेषकर गांवों में शाखाओं और एटीएम (ऑटोमेटेड ट्रेलर मशीन) की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाए।

तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को अधिवेशन भवन में उनकी अध्यक्षता में हुई राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में बैंकों को निर्देश दिया कि वे विशेषकर गांवों में शाखाओं और एटीएम की संख्या बढ़ाएं और साथ ही उनका लक्ष्य भी तय करें। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर पहुंचाया जाए तथा केसीसी की भी ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाए।

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 20 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा है। ऐसे में स्वरोजगार के लिए ऋण की अधिक से अधिक उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैंक का दायित्व केवल ऋण देना नहीं है बल्कि पहले दिन से उसकी निगरानी करना भी है। ऐसे में आवश्यक है कि बैंक कर्ज लेने वालों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराए। उनको प्रशिक्षण दें, मार्गदर्शन करें ताकि गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में कमी आए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!