Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2024 02:07 PM
Bihar Crime: पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सुन्दर गांव निवासी वकील मियां के पुत्र मोहम्मद अजीज (45) को भूमि विवाद में उसके पट्टीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया था। अजीज को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पटना भेज दिया था। पटना में इलाज के दौरान...
Bihar Crime: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भूमि विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सुन्दर गांव निवासी वकील मियां के पुत्र मोहम्मद अजीज (45) को भूमि विवाद में उसके पट्टीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया था। अजीज को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पटना भेज दिया था। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।