BJP का हमला- विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी विपक्ष ने नहीं ली सीख

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Dec, 2020 06:09 PM

opposition did not learn even after defeat in elections bjp

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र और बिहार सरकार के कार्यों की आलोचना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी विपक्ष ने कोई सीख नहीं ली।

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र और बिहार सरकार के कार्यों की आलोचना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी विपक्ष ने कोई सीख नहीं ली।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी विपक्षी दलों ने अबतक कुछ सीख नही ग्रहण की है। यही कारण है कि अबतक न तो उन्हें बिहार की तरक्की दिख रही और न ही यहां के लोगों की खुशहाली वे महसूस कर पा रहे हैं। पांडेय ने कांग्रेस और राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि असल में विपक्ष के नेता ने भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस के नेताओं से शिक्षा-दीक्षा ली है। इनमें से एक को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं नहीं दिखती तो दूसरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों की चारो ओर हो रही प्रशंसा सुनाई नहीं पड़ती।

भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में केंद्र और बिहार सरकार ने जो तत्परता और जज्बा दिखाया है, उसकी प्रशंसा देश-दुनिया में हो रही है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता अपनी पहचान को कैसे छोड़ सकते हैं। उनके माता-पिता के राजपाट में हुई आपराधिक घटनाओं के इतिहास का पन्ना पलटना चाहिए। पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष, जो आजकल रोज गिनती गिन रहे हैं, काश राजद के शासन में घटनाओं को गिनती गिनते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस या राजद के नेताओं के अनर्गल कुप्रचार का जनता की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि दोनों की कथनी और करनी को जनता जानती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!