केंद्र ने बिहार के लिए बढ़ाया रेमडेसिविर का कोटा, 15 स्थानों पर लगेंगे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

Edited By Ramanjot, Updated: 08 May, 2021 09:25 AM

oxygen generation plant to be set up at 15 places

मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूर्व में 21 अप्रैल से 9 मई तक बिहार को आवंटित रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा अब बढ़ाकर 21 अप्रैल से 16 मई तक एक लाख 50 हजार कर दिया है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए...

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां बिहार के लिए रेडमेसिविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ा दिया है, वहीं राज्य के 15 स्थानों पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है। मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूर्व में 21 अप्रैल से 9 मई तक बिहार को आवंटित रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा अब बढ़ाकर 21 अप्रैल से 16 मई तक एक लाख 50 हजार कर दिया है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की जिलेवार आवंटन में परिवर्तन किया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब नई व्यवस्था के तहत आवंटन का 50 प्रतिशत भाग सिविल सर्जन द्वारा जिलातंर्गत जिला के सरकारी अस्पतालों में उपयोग करने एवं शेष 50 प्रतिशत चिह्नित निजी अस्पतालों में इलाजरात रोगियों के लिए दिया जाएगा है। वहीं पटना जिला सिविल सर्जन को आवंटित रेमडेसिविर इंजेक्शन का 20 प्रतिशत सरकारी अस्पताल में और शेष 80 प्रतिशत पटना जिला के चिह्नित निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों के लिए पूर्व में निर्धारित व्यवस्था के तहत दिया जाएगा। जबकि पटना को छोड़कर अन्य जिलों में यह अनुपात 50-50 प्रतिशत का रहेगा।

पांडेय ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण एवं सदुपयोग की निगरानी सिविल सर्जन एवं सहायक औषधि निरीक्षक समान रूप से करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्त्रोतों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि निजी अस्पतालों को पूर्व में उपलब्ध कराए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूर्ण खपत किए बिना ही औषधि के लिए पुन: अधियाचना कर दी जा रही थी। जिसके आलोक में अब नई व्यवस्था के तहत सीएस इस बात की सत्यता जांच लेंगे कि पूर्व में उपलब्ध कराए गए रेमडेसिविर का पूर्ण उपयोग कर लिया गया है या नहीं। उपयोग किए गए इंजेक्शन की विवरणी निजी अस्पतालों को सीएस को समर्पित करनी होगी।

इन 15 स्थानों में लगने जा रहा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के 15 स्थानों डेहरी ऑन सोन (रोहतास), महुआ (वैशाली), रजौली (नवादा), नरकटियागंज (पूर्वी चंपारण), महाराजगंज (सिवान), जयनगर (मधुबनी), जगदीशपुर (भोजपुर), डुमरांव (बक्सर), मसौढ़ी (पटना), पटौरी (समस्तीपुर), बनमनखी (पूर्णिया), फारबिसगंज (अररिया), सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा), बलिया (बेगूसराय) और कहलगांव (भागलपुर) में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है । इसकी निगरानी रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ द्वारा की जायेगी एवं सिविल और विद्युत संबंधी कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिककरण के द्वारा कराया जायेगा। इसके साथ ही राज्य के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को अतिशीघ्र ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!