कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए पप्पू यादव, जरूरतमंदों के लिए जारी किए 3 हेल्पलाइन नंबर

Edited By Nitika, Updated: 15 Apr, 2021 06:46 PM

pappu yadav released helpline number for corona victims

बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव आगे आए हैं। उन्होंने जरुरतमंदों की सहायता के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर 6209213920, 9122162845, 7004091130 जारी किया है।

 

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव आगे आए हैं। उन्होंने जरुरतमंदों की सहायता के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर 6209213920, 9122162845, 7004091130 जारी किया है।

पप्पू यादव ने कहा कि इस हेल्पलाइन पर कोरोना पीड़ित अपनी समस्या बता सकते हैं। जाप इस संकट को एक आपदा मानती है और ऐसे लोगों की हरसंभव मदद आपदा पीड़ित की तरह की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह है। मरीज सड़क पर हैं। मृतकों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में बेड नहीं है और चारों तरफ भय व्याप्त है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं।

वहीं जाप अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। हमारी मांग है कि सरकार मजदूरों के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा करें। बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 21 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1651 पहुंच गई। इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 295171 हो गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!