राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 की तैयारियां पूरी, नोडल पदाधिकारीयों की अध्यक्षता में 18 समितियों का गठन

Edited By Ramkesh, Updated: 29 Nov, 2024 07:57 PM

preparations for state level youth festival 2024 complete

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वाधान में जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक लखीसराय में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 की सारी तैयारियां आज पूरी कर ली गई है। इस आयोजन में राज्य के सभी 38 जिलों से विभिन्न...

पटना: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वाधान में जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक लखीसराय में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 की सारी तैयारियां आज पूरी कर ली गई है। इस आयोजन में राज्य के सभी 38 जिलों से विभिन्न  विधाओं में चयनित कलाकारों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग अलग नोडल पदाधिकारीयों की अध्यक्षता में कुल 18 समितियों का गठन किया गया ।

PunjabKesari

प्रथम समिति है - आमंत्रण कार्ड समिति। इसके नोडल पदाधिकारी हैं शशि कुमार, वरीय उपसमाहर्ता लखीसराय। इस समिति का उद्देश्य है सभी महानुभावों एवं गणमान्य को ससमय कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करना। 

PunjabKesari

दूसरी समिति है - पंजीकरण समिति। इसमें प्रतिभागियों का पंजीकरण करना, पहचान  सुनिश्चत कर पहचान पत्र जारी करना आदि कार्य शामिल है। पंजीकरण स्थल पर जिला वार डेस्क स्थापित करना , प्रत्येक डेस्क पर  जिलावर पंजी का संधारण करना , प्रतिभागियों की प्रमाणिकता की पुष्टि कर, पहचान पत्र निर्गत करना । पंजीकरण समिति द्वारा पंडाल मे कुल ग्यारह स्टाल लगाकर प्रमंडलवार निर्धारित जिला के प्रतिभागियों कि निबंधन का कार्य किया जाना है । इनके नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय  हैं ।

PunjabKesari


तीसरी समिति है - आवासान समिति इनके नोडल पदाधिकारी हैं नीरज कुमार , लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण लखीसराय इस समिति के द्वारा प्रतिभागियों , निर्णायकों इत्यादि सभी के लिए आवास की समुचित व्यवस्था करना।

PunjabKesari

चौथी समिति है - भोजन समिति, इनके नोडल पदाधिकारी हैं राहुल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी लखीसराय। समिति का उद्देश्य है सभी आगन्तुकों के लिए जलपान एवं भोजन की समुचित व्यवस्था करना ।

PunjabKesari

पांचवी समिति है - वित्तीय प्रबंधन समिति। इसका उद्देश्य है कार्यक्रम में वित्तीय व्यय का प्रतिदिन प्रबंधन करना, आकस्मिक व्यय का प्रबंध करना । इनके नोडल पदाधिकारी हैं  ओम प्रकाश सिंह , प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा लखीसराय ।

छठी समिति है - परिवहन एवं यातायात प्रबंधन समिति । इस समिति का उद्देश्य है प्रतिभागियों का आवास स्थल से कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की समुचित व्यवस्था करना। इनके नोडल पदाधिकारी हैं मुकुल पंकज मणी , जिला परिवहन पदाधिकारी लखीसराय एवं  अजय कुमार,  पुलिस उपाधीक्षक यातायात लखीसराय ।

सातवीं समिति है - स्थल प्रबंधन समिति। इसमें कार्यक्रम स्थलों की तैयारी एवं प्रबंधन करना  शामिल है। इसके नोडल पदाधिकारी हैं  वंदना पांडे , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस लखीसराय ।

आठवीं समिति है - प्रतियोगिता समन्वय समिति ।इसका उद्देश्य है प्रतिभागियों के सफल कार्यान्वयन की रूपरेखा तैयार कर विधावार प्रस्तुती की व्यवस्था करन , निर्णायक मंडल से समन्वय स्थापित कर ससमय समयबद्ध रूप से कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित करते हुए सफल प्रतिभागियों की सूची संधारित करना । इस समिति के नोडल पदाधिकारी हैं नैना नैंसी मुर्मू , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय। 

नवीं समिति है - चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवा समिति । इसका उद्देश्य है प्रतिभागियों एवं आगंतुकों की स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी समुचित व्यवस्था कर सुरक्षा सुनिश्चित करना । इनके नोडल पदाधिकारी हैं  बिनोद प्रसाद सिंहा, सिविल सर्जन लखीसराय।

दसवीं समिति है - प्रचार प्रसार समिति। इसका उद्देश्य है कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार एवं मीडिया कवरेज करना। प्रेस विज्ञप्ति, सोशल मीडिया, विज्ञापन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था करना। इसके नोडल पदाधिकारी हैं  विनोद प्रसाद वरीय उप समाहर्ता लखीसराय। 

 11वीं समिति है - स्वयंसेवक प्रबंधन समिति। इस समिति का उद्देश्य है कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवकों यथा आपदा मित्र, स्काउट गाइड , एन सी सी इत्यादि की प्रतिनियुक्ति एवं प्रबंध करना। इस समिति के नोडल पदाधिकारी हैं  रुपेश कुमार सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई लखीसराय।

 12वीं समिति है - सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल समिति। इसका उद्देश्य है सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं प्रोटोकॉल का अनुपालन करना। यह समिति भीड़ का प्रबंधन, वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था,  कार्यक्रम एवं आवास स्थलों पर प्रतिभागियों की सुरक्षा व्यवस्था, गणमान्य व्यक्तियों के लिए प्रोटोकॉल का प्रबंधन, उद्घाटन एवं भोजन स्थल पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करना। इसके नोडल पदाधिकारी हैं  शशि कुमार , वरीय उपसमाहर्ता लखीसराय। 

 13वीं समिति है- एकीकृत नियंत्रण समिति। इसका उद्देश्य है कार्यक्रम के दौरान शिकायतों का निवारण करना, हेल्प डेस्क डेस्क और संवाद सेवा आदि स्थापित करना। इसके नोडल पदाधिकारी हैं शशांक कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी। 

 14वीं समिति है-  स्वागत एवं पुरस्कार वितरण समिति। इसका उद्देश्य है आगंतुकों एवं सफल प्रतिभागियों का स्वागत एवं सम्मान करना। उनके नोडल पदाधिकारी हैं  सितू शर्मा , भूमि सुधार उपसमाहर्ता लखीसराय।

15वीं समिति है - नेपथ्यशाला यानि ग्रीन रूम समन्वय समिति जो नेपथ्यशाला का संपूर्ण प्रबंधन करेगी।  यह समिति नेपथ्यशाला में आवश्यक उपकरणों यथा दर्पण कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था करना , प्रतिभागियों एवं मंच के मध्य समन्वय स्थापित कर सुरक्षा विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करन ।इसके नोडल पदाधिकारी है विभा कुमारी, अधीक्षक मद्द निषेध लखीसराय। 

 16वीं समिति है - पहचान पत्र समिति जो सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पहचान पत्र निर्गत करेगी। इसके नोडल पदाधिकारी हैं श्री शशि कुमार , वरीय उपसमाहर्ता लखीसराय।

 17वीं समिति है - स्वच्छता, शौचालय एवं पेयजल समिति। इसका उद्देश्य है कार्यक्रम स्थल एवं आवासन स्थल पर स्वच्छता एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करना। इसके नोडल पदाधिकारी हैं  रवि कुमार आर्य , नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बड़हिया और  अमित कुमार नगर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय।

 18वीं समिति है - स्टॉल प्रबंधन समिति इसका उद्देश्य है सभी कार्यक्रम स्थल पर संबंधित कार्यालय का स्टॉल की व्यवस्था करना एवं सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर स्टाल लगाने हेतु आवश्यक दिशा निदेश देना।इसके नोडल पदाधिकारी हैं  सुबोध कुमार ,  सुधांशु जिला कृषि पदाधिकारी लखीसराय।

सभी 18 समितियों के कार्य के अनुश्रवण एवं निगरानी के लिए श्री सुधांशु शेखर , अपर समाहर्ता लखीसराय एवं  कुंदन कुमार उप विकास आयुक्त लखीसराय को वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है आमंत्रण कार्ड समिति  ,पंजीकरण समिति,चिकित्सा एवं आपात   सहित कुल आठ समिति के बरीय पदाधिकारी के लिए के रूप में अपर समाहर्ता लखीसराय को नामित किया गया है तथा उप विकास आयुक्त लखीसराय के अवसान समिति  सहित कुल 10 समितियां के वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!