बिहार के इन 3 नक्सल प्रभावित जिलों में बनेंगी सड़कें व पुल, 1034 करोड़ रूपए मंजूर

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Sep, 2020 01:06 PM

roads and bridges will be built in these 3 naxalite affected districts of bihar

बिहार के नक्सल प्रभावित रोहतास, नवादा और जमुई में 1034 करोड़ रुपए की लागत से 600 किलोमीटर सड़क एवं 34 पुल के निर्माण किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने योजना के प्रथम किस्त की राशि 203 करोड़ रुपए जारी कर दी है।

पटनाः बिहार के नक्सल प्रभावित रोहतास, नवादा और जमुई में 1034 करोड़ रुपए की लागत से 600 किलोमीटर सड़क एवं 34 पुल के निर्माण किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने योजना के प्रथम किस्त की राशि 203 करोड़ रुपए जारी कर दी है।

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने रविवार को कहा कि वामपंथ उग्रवाद प्रभावित तीन जिले रोहतास, नवादा और जमुई में 1034 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 600 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसमें 34 पुल भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने योजना के प्रथम किस्त की राशि 203 करोड़ रुपए जारी भी कर दी है।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क योजना के तहत रोहतास, नवादा एवं जमुई जिले में 51 पथों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 15 मीटर लंबाई वाले 34 पुल-पुलियों का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इन 85 योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी जबकि राज्यांश 40 प्रतिशत होगा।

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्य के औरंगाबाद, गया, बांका, जमुई और मुजफ्फरपुर जिले में 1037 किमी की लंबाई के पथ निर्माण की 64 योजनाओं और 41 पुलों के निर्माण के लिए 2017-18 और 2018-19 में 1638 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी. इसमें से 960 करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!