Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2025 04:48 AM

बिहार के रोहतास जिले में रविवार की देर रात एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब जयमाला के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक 45 वर्षीय स्कूल शिक्षक की जान चली गई।
Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले में रविवार की देर रात एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब जयमाला के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक 45 वर्षीय स्कूल शिक्षक की जान चली गई।
मृतक की पहचान बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिहुल्लर गांव निवासी नंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है। नंदन अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने थनुआ गांव (शिवसागर थाना क्षेत्र) आए थे।
पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 1 बजे की है। जयमाला चल रही थी और कुछ लोग खुशी में हवा में गोली चला रहे थे। इसी दौरान एक गोली नंदन कुमार सिंह को लगी और वे मौके पर ही ढेर हो गए।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि मृतक के छोटे भाई चंदन कुमार सिंह की शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज की गई। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों – थनुआ गांव के ही रोहित कुमार, प्रभात कुमार और कुंदन कुमार – को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। बाकी तीन संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।