कॉलेज क्रॉसवर्ड के दूसरे टीजर राउंड में बिट्स पिलानी की साईं गायत्री रहीं अव्वल

Edited By Ajay kumar, Updated: 26 Mar, 2023 08:36 PM

sai gayatri of bits pilani topped the second teaser round of college crossword

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (हैदराबाद कैंपस) की छात्रा, वी कृष्णा साई गायत्री को रविवार को नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (एनआईसीई) 2023 के दूसरे टीज़र राउंड का राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया है। जबकि गवर्नमेंट...

पटनाः बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (हैदराबाद कैंपस) की छात्रा, वी कृष्णा साई गायत्री को रविवार को नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (एनआईसीई) 2023 के दूसरे टीज़र राउंड का राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया है। जबकि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सर्वेश कुमार ने ईस्ट जोन में टॉप किया है। उत्तर प्रदेश के नंदिनी कॉलेज नवाबगंज के रौशन किशोर ने नॉर्थ जोन में जीत हासिल की है जबकि लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कलचुरी नगर, मध्य प्रदेश के प्रांजल प्रकाश, महिलाओं के लिए बीवीआरआईटी हैदराबाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की नव्या श्री अरुतला और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मेघालय के चरगुंडला सैलक्ष्मन ने क्रमशः पश्चिम, दक्षिण और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। एनआईसीई 23 का पहला टीज़र राउंड 19 मार्च को आयोजित किया गया था।

टीज़र राउंड प्रतिभागियों को वार्म अप करने के लिए आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
टीज़र राउंड प्रतिभागियों को वार्म अप करने और उन्हें प्रतियोगिता के प्रारूप के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। दूसरा टीज़र राउंड पूरा होने के साथ ही ऑनलाइन प्रैक्टिस राउंड के साथ 2 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता का औपचारिक आगाज होगा. इसके बाद तीन चरणों की प्रतियोगिता के पहले चरण में 9, 16 और 23 अप्रैल को लगातार तीन रविवार को तीन ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड होंगे। जबकि पहला चरण ऑनलाइन मोड में है, बाकी दो चरण ऑफलाइन होंगे। दूसरे चरण में निर्धारित शहरों में पांच क्षेत्रीय फाइनल राउंड होंगे और तीसरे चरण में दिल्ली में नेशनल फाइनल होंगे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की मानसिक क्षमता को मजबूत करना
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की मानसिक क्षमता को मजबूत करने के साथ ही संस्थान की ख्याति को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करना है। यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय या डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुला है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद अभ्यास में है भागीदार
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) इस अभ्यास में भागीदार हैं। लोकप्रिय और छात्रों के बीच चर्चित एक्स्ट्रा-सी देश भर में तीन चरणों में प्रतियोगिता आयोजित करेगी। www.crypticsingh.com पर पहले चरण के दौरान नि:शुल्क पंजीकरण किया जा सकेगा। खुला रहेगा। एक्स्ट्रा-सी स्टेज वन और प्रतियोगिता से जुड़ी किसी भी अन्य ऑनलाइन गतिविधियों का होस्टिंग प्लेटफॉर्म भी होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!