बिहार में पिछले 48 घंटों से ‘कोल्ड डे' जैसे हालात, ठिठुरने वाली ठंड का कहर जारी

Edited By Nitika, Updated: 19 Jan, 2022 02:45 PM

situation like  cold day  in bihar

बिहार में पड रही प्रचंड ठंड के कारण पिछले 48 घंटों से राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

 

पटनाः बिहार में पड रही प्रचंड ठंड के कारण पिछले 48 घंटों से राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
PunjabKesari
इस दौरान न तो कनकनी कम होगी और ना ही तेज धूप निकलने की संभावना है। इससे पूरे प्रदेश में ठिठुरने वाली ठंड का कहर अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा। पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉडर् किया गया है। वहीं, धुंध और कोहरे से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। न सिफर् सुबह के समय बल्कि दोपहर तक मौसम पूरी तरह से साफ नहीं हो रहा है। कम दृश्यता के कारण हवाई और रेल सेवाओं पर भी इसका असर देखा जा रहा है।
PunjabKesari
वहीं, राष्ट्रीय उच्च पथों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों में पटना सहित राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में ठंड का असर देखा जाएगा। इस क्षेत्र में ठंडी उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिससे राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे रहने की संभावना है।
PunjabKesari
राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहा है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि 22 जनवरी को राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बारिश का असर अलग-अलग जिलों में 23 जनवरी तक देखा जा सकता है। बारिश के बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है और राज्य में सर्दी कम हो सकती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!