कोरोना के बीच यात्रियों को राहत, मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2021 04:28 PM

special train will run from mumbai central and ahmedabad to samastipur

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन का परिचालन अहमदाबाद से 18, 25 अप्रैल तथा 02 मई 2021 को जबकि समस्तीपुर से 21 एवं 28 अप्रैल तथा 05 मई...

हाजीपुरः देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच यात्रियों की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल एवं गुजरात के अहमदाबाद से बिहार के समस्तीपुर स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन का परिचालन अहमदाबाद से 18, 25 अप्रैल तथा 02 मई 2021 को जबकि समस्तीपुर से 21 एवं 28 अप्रैल तथा 05 मई को किया जाएगा। इसी तरह 09049/09050 मुम्बई सेंट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 29 अप्रैल को मुम्बई सेंट्रल से समस्तीपुर तथा 17 एवं 24 अप्रैल तथा 01 मई को समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

राजेश कुमार ने बताया कि 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 18 एवं 25 अप्रैल तथा 02 मई को प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 15.25 बजे प्रस्थान कर छायापुरी, गोधरा, रतलाम, दूसरे दिन कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फरूर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, तीसरे दिन छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रुकती हुई 06.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!