बिहार में 30,000 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं पर चल रहा कामः नितिन गडकरी

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2020 01:07 PM

statement of nitin gadkari

बिहार में 30,000 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं पर काम चल रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह कहा।

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में 30,000 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं पर काम चल रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह कहा।

नितिन गडकरी बिहार में सोन नदी पर कोइलवर पुल का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘गडकरी ने बताया कि बिहार में 30,000 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है। सड़क परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 4,600 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत 1,459 किलोमीटर की 24 परियोजनाएं हैं, इनमें से 875 किलोमीटर पर काम पूरा होने को है। इसके तहत आगामी मार्च तक 125 किलोमीटर के लिए ठेका दे दिया जाएगा और उसके बाद 459 किलोमीटर के लिए भी ठेका जारी किया जाएगा।

सड़क परिवहन मंत्री ने कहा की केंद्रीय सड़क कोष (सीआरएफ) के तहत पिछले छह साल के दौरान बिहार में 2,097 करोड़ रुपए के कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसमें से अब तक 1,281 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सात किलोमीटर लंबे चार लेन के कोशी नदी पुल का निर्माण 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी प्रकार 1,110 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चार किलोमीटर लंबे विक्रमशिला पुल के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। इसका निर्माण कार्य 2024 तक पूरा होने का अनुमान है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!