15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर बिहार को मिलेंगे 478751 करोड़ रुपएः सुशील मोदी

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Mar, 2021 01:46 PM

statement of sushil modi

सुशील मोदी 15वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं का राज्यों पर पड़ने वाले प्रभाव पर ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिफॉर्म'' की ओर से आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त आयोग की अनुशंसा पर बिहार को अगले पांच साल में चार लाख 78 हजार 751 करोड़ की राशि प्राप्त...

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर राज्य को 478751 करोड़ रुपए मिलेंगे।

सुशील मोदी 15वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं का राज्यों पर पड़ने वाले प्रभाव पर ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिफॉर्म' की ओर से आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त आयोग की अनुशंसा पर बिहार को अगले पांच साल में चार लाख 78 हजार 751 करोड़ की राशि प्राप्त होगी, जो उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक है। इनमें चार लाख 24 हजार 926 करोड़ रुपए केन्द्रीय करों में हिस्से के तौर पर होगी जबकि 53885 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में प्राप्त होगा। केन्द्रीय करों में बिहार के हिस्से में भी 0.396 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस राशि से बिहार आने वाले दिनों में तेजी से विकास कर सकेगा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को बेहतर वित्तीय प्रबंधन की वजह से रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट से वंचित होना पड़ा है जबकि अत्यधिक कर्ज लने के कारण ब्याज तथा कर्मचारियों के वेतन-पेंशन भुगतान में दिक्कत झेल रहे 17 राज्यों को दो लाख 95 हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है, जिनमें केरल को 37814 करोड़ रुपए, पश्चिम बंगाल को 40115 करोड रुपए, आंध्र प्रदेश को 30497 करोड़ रुपए और पंजाब को 25968 करोड़ रुपए मिला है। उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त आयोग ने बिहार के शहरी निकायों के लिए 11689 करोड़ रुपए की अनुशंसा की है, जो 14वें वित आयोग की अनुशंसा से पांच गुना अधिक है।

सुशील मोदी ने कहा कि पहली बार जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के लिए अनुदान दिया गया है। स्थानीय निकायों के माध्यम से स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के लिए भी पहली बार 6017 करोड़ रुपए अनुदान की राशि की अनुशंसा की गई है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन के लिए 14वें वित्त आयोग की तुलना में चार गुना अधिक 10432 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!