बिहार में कल से शुरू STET 2019 की परीक्षा, सेंटर में जाने से पहले अभ्यर्थी जान लें ये गाइडलाइन्स

Edited By Nitika, Updated: 08 Sep, 2020 12:46 PM

stet 2019 exam starting from tomorrow

बिहार में परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। कल से एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2019 की परीक्षा शुरू होने जा रही है, जो कि 21 सितंबर तक चलेगी।

पटनाः बिहार में परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। कल से एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2019 की परीक्षा शुरू होने जा रही है, जो कि 21 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए बिहार बोर्ड की तरफ से प्रवेश पत्र भी जारी हो चुका है। वहीं प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय भी बताया गया है।

कुल इतने परीक्षार्थियों ने भरा फॉर्म
एसटीईटी में कुल 2 लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। इसमें प्रथम पेपर में एक लाख 81 हजार 738 और दूसरे पेपर में 65 हजार 503 परीक्षार्थी शामिल हैं। पटना जिला की बात करें तो प्रथम पेपर में 17 हजार 571 और द्वितीय पेपर में 8 हजार 851 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के लिए बनाए गए ये केंद्र
परीक्षा के लिए पटना के अतिरिक्त भोजपुर, गया, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और पूर्णिया में केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 3 भागों में परीक्षा ली जाएगी।

भाग    - रिपोर्टिंग समय - गेट बंद होने का समय - परीक्षा शुरू
प्रथम   - 7 बजे             - 7.30 बजे                  - 8 से 10.30 बजे
द्वितीय  - 11 बजे           - 11.30 बजे                - 12 से 2.30 बजे
तृतीय   - 3 बजे            - 3.30 बजे                  - 4 से 6.30 बजे

  सेंटर में जाने से पहले जान लें ये नियम
- परीक्षार्थियों जूता मौजा और घड़ी पहनकर नहीं जा सकते
- पहचान पत्र साथ में रखें।
- निर्धारित समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- पेंसिंल, बॉल पेन लेकर आएंगे।
- परीक्षा शुरू होने के पहले कंप्यूटर पर अपना नाम और रौल नंबर को चेक करें।

बता दें कि मास्क लगाकर ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर सेनेटाइजर और टेंपरेचर जांच करवाने के बाद दी परीक्षार्थी प्रवेश कर पाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!