मोदी का ममता पर हमला- चुनावी सफलता के बाद एक CM का गुंडे की तरह व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण

Edited By Ramanjot, Updated: 18 May, 2021 10:50 AM

sushil modi targets mamta banerjee

सुशील मोदी ने सोमवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि नारदा स्टिंग केस में पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों सहित चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उनके बचाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का प्रदर्शन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सीबीआई के...

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दफ्तर पहुंचकर धमकाना देश के संघीय ढांचे पर हमला है।

सुशील मोदी ने सोमवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि नारदा स्टिंग केस में पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों सहित चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उनके बचाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का प्रदर्शन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सीबीआई के दफ्तर पहुंचकर धमकाना देश के संघीय ढांचे पर हमला है। 

भाजपा सांसद ने कहा, 'जनादेश का मतलब यह नहीं कि सत्तारूढ दल को हर प्रकार के अपराधियों के बचाने का लाइसेंस मिल गया। लालू प्रसाद और जयललिता भी कानून से ऊपर नहीं थे, इसलिए इन्हें जेल जाना पड़ा।' उन्होंने कहा कि चुनावी सफलता के अहंकार में एक मुख्यमंत्री का गुंडे की तरह व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!