Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jul, 2025 06:33 PM

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर प्रभुनाथ नगर मुहल्ला से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के मशरक...
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर प्रभुनाथ नगर मुहल्ला से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी दरवेश महतो के पुत्र सोनू महतो (20) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोनू दो दिनों से घर से लापता था। सड़क किनारे उसका शव मिला है।