मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, अगले 3 दिनों तक छाया रहेगा कुहासा

Edited By Nitika, Updated: 03 Feb, 2021 01:28 PM

the fluctuations in the weather of north bihar

मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। साथ ही अगले 3 दिनों तक सुबह मध्यम से हल्का कुहासा रहेगा। वहीं दिन में धूप निकलेगी लेकिन ठंड से निजात नहीं मिलेगी। इसके अतिरिक्त 6 और 7 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। साथ ही अगले 3 दिनों तक सुबह मध्यम से हल्का कुहासा रहेगा। वहीं दिन में धूप निकलेगी लेकिन ठंड से निजात नहीं मिलेगी।
PunjabKesari
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 6 और 7 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इस बीच मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा। साथ ही अधिकतम तापमान 21 पर पहुंचकर सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इतना ही नहीं 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन कोहरा और ठंड बरकरार रहेगी। इसके बाद उत्तर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में गरज वाले बादल बन सकते हैं।
PunjabKesari
वहीं इसके प्रभाव से 6 और 7 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 19 से 21 और न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्घि होगी। इस दौरान 5 से 7 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!