बिहार में भू माफिया का बड़ा खेल, फर्जी तरीके से बेच दी बाबू वीर कुंवर सिंह की धरोहर, पुजारी ने की मदद

Edited By Ramanjot, Updated: 10 May, 2022 05:51 PM

the land mafia sold the heritage of babu veer kunwar singh

दरअसल, भू-माफिया ने शहर के कटरा नई बाजार मोहल्ला स्थित बाबू कुंवर सिंह के खजांची महल को जमींदोज कर इसकी 24 कट्ठे जमीन को गलत तरीके से बेच दिया। इस जमीन पर अब दर्जनों मकान बना लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि महल स्थित मंदिर के पुजारी के वंशजों ने 24...

छपराः बिहार में भू-माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम यह है कि जमीनों के साथ-साथ अब धरोहर भी सुरक्षित नहीं हैं। इसी बीच सारण जिले में भू माफिया ने बड़ा खेल करते हुए आजादी के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की धरोहर को ही बेच डाला है।

दरअसल, भू-माफिया ने शहर के कटरा नई बाजार मोहल्ला स्थित बाबू कुंवर सिंह के खजांची महल को जमींदोज कर इसकी 24 कट्ठे जमीन को गलत तरीके से बेच दिया। इस जमीन पर अब दर्जनों मकान बना लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि महल स्थित मंदिर के पुजारी के वंशजों ने 24 कट्ठा जमीन बेचने में भू-माफिया की मदद की है।

बता दें कि बाबू वीर कुंवर सिंह देश के इस प्रथम स्वाधीनता संग्राम के बिहार में महानायक थे। अंग्रेजों की लाख कोशिश के बावजूद भी भोजपुर लंबे समय तक स्वतंत्र रहा। वहीं जब ब्रिटिश सेना ने जगदीशपुर पर हमला किया तो वीर कुंवर सिंह को अपनी जन्मभूमि छोडनी पड़ी थी। जगदीशपुर छोडने के बाद उन्होंने छपरा के खजांची महल में समय बिताया था। इस महल से ही सारण और भोजपुर में राजस्व की वसूली की जाती थी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!