समन्वय, सहयोग और समर्पण से साकार होगा 225 सीटों पर जीत का संकल्प: उमेश कुशवाहा

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Dec, 2024 01:24 PM

the resolution to win 225 seats will be realised umesh kushwaha

बैठक के दौरान 2025 बिहार विधानसभा चुनाव तैयारियों के मद्देनजर बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार एवं मजबूती से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाए गए जदयू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की भी गहन...

पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (JDU) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि समन्वय, सहयोग और समर्पण की भावना से विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत का संकल्प साकार होगा। बिहार जनता दल यूनाईटेड प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को दरभंगा, भागलपुर, पटना-2 एवं मगध प्रमंडल के प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों सहित अग्रिम एवं मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। 

बैठक के दौरान 2025 बिहार विधानसभा चुनाव तैयारियों के मद्देनजर बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार एवं मजबूती से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाए गए जदयू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की भी गहन समीक्षा, सभी स्तर के कमिटियों का सत्यापन एवं आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाले एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों के संयुक्त जिलावार कार्यक्रम की सफलता के लिए भी कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

"225 सीटों पर जीत का संकल्प होगा साकार"     
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के हरेक परिवार तक संपर्क स्थापित करना है और नीतीश सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचाना है। गत 19 वर्षों के कार्यकाल में हमारे नेता ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिसका सीधा लाभ समाज के हर गरीब, वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्ग को हुआ है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को वर्ष 2025 में फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने घटक दलों के साथ मिलकर एनडीए परिवार के रूप में आगे का हरेक कार्यक्रम तय करना है। आपसी समन्वय, सहयोग और संगठन के प्रति समर्पण की भावना से 225 सीटों पर जीत का संकल्प निश्चित साकार होगा।        

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!