Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Oct, 2024 05:04 PM
बिहार में सारण जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि थाना पुलिस बुढिया माई बचपन प्ले स्कूल के पास भ्रमणशील थी।इस दौरान तीन व्यक्ति...
छपरा: बिहार में सारण जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि थाना पुलिस बुढिया माई बचपन प्ले स्कूल के पास भ्रमणशील थी। इस दौरान तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से संदिग्ध अवस्था में बिनटोलिया के तरफ से जगदम ढाला के तरफ आ रहे थे मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। उनसे मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे वे ठिकाने लगाने ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मुसबालिया गांव निवासी आरिफ अंसारी, रिचू सिंह और मिश्रवलियां गांव निवासी सोनू सिंह के रूप में की गयी है। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(5)/318(4)/338/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।