बिहार पंचायत चुनाव: 7वें चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में मतदान खत्म, छपरा में 6 लोग जख्मी

Edited By Nitika, Updated: 15 Nov, 2021 06:40 PM

voting ends in seventh phase of panchayat chunav

बिहार पंचायत चुनाव के आज सातवें चरण के मतदान खत्म हो गया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 37 जिलों के 63 प्रखंडों में वोटिंग हुई। वहीं छपरा में चुनावी हिंसा में 6 लोग जख्मी हुए।

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के आज सातवें चरण के मतदान खत्म हो गया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 37 जिलों के 63 प्रखंडों में वोटिंग हुई। वहीं छपरा में चुनावी हिंसा में 6 लोग जख्मी हुए।

सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड बूथ संख्या 199 पर ईवीएम खराब हो गया। प्रत्याशियों द्वारा हंगामा किया गया। 4 बजे तक 44.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। 40.71 प्रतिशत पुरुषों ने और 49.44 प्रतिशत महिलाओं ने अब तक वोटिंग की है। मुजफ्फरपुर में पोलिंग एजेंट बना प्रत्याशी हिरासत में लिया गया जबकि छपरा में चुनावी रंजिश में हुई हिंसक झड़प में 6 लाेग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सातवें चरण के 3389 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इस बार 1 लाख 8 हजार 61 उम्मीदवार मैदान में रहे। इस चरण में कुल 72 लाख 85 हजार 589 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 34 लाख 50 हजार 436 महिला मतदाता जबकि 38 लाख 34 हजार 881 पुरूष मतदाता थे। 8232 भवनों में कुल 12,822 मतदान केंद्र बनाए गए।

बता दें कि सातवें चरण में कुल पदों की संख्या 27,730 है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की संख्या 12,272 है। इसमें ग्राम पंचायत मुखिया के 904 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1245, जिला परिषद सदस्य के 135 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 904 पद और ग्राम कचहरी पंच के 12,272 पदों के लिए चुनाव हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!