Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2025 05:41 AM

बिहार के लखीसराय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया।
Lakhisarai Crime News: बिहार के लखीसराय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। मामले के सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका बेटा फरार है।
दुकान में घुसकर पेट्रोल डालकर लगाई आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रविवार को कवैया थाना क्षेत्र में हुई। छोटू कुमार नामक युवक अपनी आभूषण की दुकान पर बैठा था, तभी एक महिला अपने बेटे के साथ अंदर पहुंची और अचानक छोटू पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। वारदात इतनी तेजी से हुई कि दुकानदार और आसपास मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
आग लगने से छोटू कुमार का चेहरा, सिर, गर्दन और पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया। पहले उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
वारदात के बाद महिला ने किया थाने में सरेंडर
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला सीधे कवैया थाने पहुंची और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि उसका बेटा अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पहले से रची थी साजिश, किराएदार के रूप में रहती थी महिला
जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी महिला वारदात के लिए पहले से ही घात लगाए बैठी थी। वह पीड़ित के रिश्तेदार के घर में किराए पर रहती थी, इसलिए छोटू कुमार की गतिविधियों पर उसकी नजर रहती थी।
गाली-गलौज को बताया घटना की वजह
महिला ने पुलिस पूछताछ में दावा किया कि छोटू उसके बेटे को गाली-गलौज करता था। इसी बात से नाराज होकर उसने बेटा संग मिलकर यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।