चिकित्सा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने व कोविड टीके की शीशियां तोड़ने के आरोप में 1 व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By Diksha kanojia, Updated: 01 Dec, 2021 01:34 PM

1 person arrested for breaking kovid vaccine vials

जानकारी के अनुसार, देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से इस मामले की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया।

देवघरः झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने मसनजोरा के डोमनाटांड गांव में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में व्यवधान डालने और टीकाकरण में लगे चिकित्सा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने, टीके की दो शीशियां तोड़ने के आरोपी एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से इस मामले की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उदय यादव ने शुक्रवार को देवघर के मसनाजोर में डोमनाटांड के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में उत्पात किया और टीका कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली-गलौच की और टीके की दो शीशियां तोड़ दीं। पुलिस ने उदय की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!