चिड़ियाघर में 12 जानवरों की निगेटिव आई Covid-19 जांच रिपोर्ट, प्रशासन ने ली राहत की सांस

Edited By Diksha kanojia, Updated: 13 Jun, 2021 04:10 PM

12 animals in zoo came negative covid 19 test report

इससे चिड़ियाघर प्रशासन एवं वन्य प्रेमियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है। तीन जून को शिवा की बुखार के चलते मौत हो गयी थी जिसके बाद सावधानी के तौर पर राज्य प्रशासन ने इस प्रजाति के सभी जानवरों की कोविड-19 जांच कराने का फैसला किया था। जैव उद्यान के...

 

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा जैव उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघ ‘शिवा' बुखार से मौत होने के बाद उसके समेत इस प्रजाति के दर्जन भर जानवरों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसका मतलब है कि इन सभी में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं पाया गया है।

इससे चिड़ियाघर प्रशासन एवं वन्य प्रेमियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है। तीन जून को शिवा की बुखार के चलते मौत हो गयी थी जिसके बाद सावधानी के तौर पर राज्य प्रशासन ने इस प्रजाति के सभी जानवरों की कोविड-19 जांच कराने का फैसला किया था। जैव उद्यान के निदेशक वाई के दास ने बताया कि आज शिवा समेत जैव उद्यान के दर्जन भर जानवरों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आ गयी और वह निगेटिव है।

इन सभी के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए पांच जून को पशु शोध संस्थान बरेली भेजे गए थे। चिड़ियाघर में तीन जून को दस वर्षीय बाघ ‘शिवा' की बुखार से मौत होने के बाद न सिर्फ उसके नमूने की जांच की गई बल्कि प्रशासन ने चिड़ियाघर में इस प्रजाति के शेर, चीते, बाघ, तेंदुओं आदि की कोविड-19 जांच कराने का फैसला किया था।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!